कितने साल तक टिका रह सकता है अयोध्या का राम मंदिर?

कितने साल तक टिका रह सकता है अयोध्या का राम मंदिर?

Image Source : X (@Shriramteerth)

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Image Source : X (@Shriramteerth)

22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Image Source : X (@Shriramteerth)

राम मंदिर कुल तीन मंजिला होने वाला है जिसमें भूतल का काम पूरा हो चुका है।

Image Source : X (@Shriramteerth)

बाकी के दो मंजिलों का काम भी दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Image Source : X (@Shriramteerth)

मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे, इसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट होगी।

Image Source : X (@Shriramteerth)

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, मंदिर के कम से कम 1000 साल तक टिकने की उम्मीद है।

Image Source : X (@Shriramteerth)

राम मंदिर को परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है और इसकी ऊंचाई 161 फीट रहेगी।

Image Source : X (@Shriramteerth)

Next : ये हैं दुनिया के सबसे कम उम्र के 10 अरबपति शख्सियत