आज से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की शुरुआत हो रही है। आचार्य प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन की विधि कराएंगे।
Image Source : pti 17 जनवरी रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में प्रवेश करेगी।
Image Source : pti 18 जनवरी को रामलला पहली बार गर्भगृह में लाया जाएगा, इसी दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि शुरू होगी।
Image Source : pti 18 जनवरी को ही तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास, आधिवास होगा।
Image Source : pti 19 जनवरी की सुबह औषधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा तो शाम को धान्यधिवास होगा।
Image Source : pti 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास होगा तो शाम को पुष्पाधिवास की विधि होगी।
Image Source : pti 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास तो शाम को सैय्याधिवास की विधि होगी।
Image Source : pti 21 जनवरी को विशेष पूजा और हवन के साथ 125 कलशों से राम लला को स्नान कराया जाएगा।
Image Source : pti 22 जनवरी की सुबह 10 बजे सांस्कृतिक यानी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Image Source : pti 22 जनवरी को दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी।
Image Source : pti Next : ये कंपनी कर रही है राम मंदिर का निर्माण