अटल जी को कानपुर के ठग्गू के लड्डू बेहद पसंद थे
Image Source : FILE अटलजी को खाना खाने के बाद गुलाब जामुन खाने का शौक था. इसके बिना उनका भोजन पूरा नहीं होता था
Image Source : FILE अटलजी को कोलकाता की पुचका चाट खूब पसंद थी. कई बार उनसे मिलने आने वाले लोग वहां से पैक कराकर लाते थे
Image Source : FILE अटलजी को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ की दूध की बर्फी भी पसंद थी
Image Source : FILE इसी तरह उन्हें अपने जन्मस्थान ग्वालियर में स्थित बहादुर के दुकान के चिवड़ा नमकीन से भी लगाव था
Image Source : FILE अटलजी को कराची की एक दुकान पर मिलने वाला गाजर का हलवा भी खूब भाता था
Image Source : FILE अटलजी को भांग का घोटा पीने का जबरदस्त शौक था. वह यह बात सार्वजनिक तौर पर भी कहते थे कि बिना भांग पिए उनकी होली अधूरी रहती है
Image Source : FILE Next : ट्रेन की पटरी लोहे की होती है, फिर भी उसमें जंग क्यों नहीं लगती?