आम तौर पर कम समय में यात्रा पूरी करने के लिए हवाई जहाज का सहारा लेना पड़ता है
Image Source : Pexels हवाई जहाज 40 हजार फीट या इससे ज्यादा ऊंचाई पर उड़ते हैं
Image Source : Pexels दरअसल, कम ऊंचाई पर उड़ने के लिए हवाई जहाज को काफी घने एयर मॉल्युकूल्स के बीच उड़ान भरनी होती है
Image Source : Pexels ज्यादा ऊंचाई पर हवा पतली हो जाती है और एयर मॉल्युकूल्स करीब-करीब ना के बराबर होते हैं
Image Source : Pexels इससे हवाई जहाज को उड़ाने में आसानी होती है
Image Source : Pexels कम ऊंचाई पर हवाई जहाज उड़ाने पर पक्षियों से टकराने का खतरा बना रहता है
Image Source : Pexels कम ऊंचाई पर बादलों में मौजूद पानी प्लेन में टर्बुलेंस का कारण बनते हैं
Image Source : Pexels पहाड़ों की चोटियों से टकराने के जोखिम को कम करने के लिए भी हवाई जहाज ऊपर उड़ाई जाती हैं
Image Source : Pexels Next : समुद्र में किसी देश का इलाका कितनी दूर तक होता है?