पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम लाखों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं, उन्होंने कई लोगों के जीवन को दिशा दी
Image Source : File 18 जुलाई साल 2002 को अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति चुनाव जीता था और लक्ष्मी सहगल को हराया था
Image Source : File लेकिन देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले कलाम का शुरुआती जीवन आसान नहीं था
Image Source : File उनका जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक गांव में हुआ था, बचपन में उनका जीवन काफी गरीबी में गुजरा
Image Source : File 8 साल की उम्र में वह इमली के बीज बेचते थे और उन्हें रोजना एक आना मिलता था
Image Source : File कलाम ने आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए रेलवे स्टेशन पर अखबार भी बेचे
Image Source : File हालांकि इतने संघर्षों के बाद वह देश के राष्ट्रपति बने। जबकि वह एक पायलट बनना चाहते थे
Image Source : File डॉक्टर कलाम को देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था
Image Source : File Next : ये हैं दुनिया के 5 सबसे खराब शहर, पाकिस्तान का मशहूर टाउन भी लिस्ट में शामिल