डायनासोर की तरह दिखने वाले जानवर?

डायनासोर की तरह दिखने वाले जानवर?

Image Source : Wikipedia

दुनिया में जितने प्रकार के छिपकली प्रजाति के जीव पाए जाते हैं वे सभी लगभग डायनासोर की तरह ही दिखते हैं।

Image Source : Wikipedia

राइनो इगुआना अपनी सख्त त्वचा और खुरदुरे चेहरे के कारण डायनासोर की तरह दिखते हैं।

Image Source : Wikipedia

फ्रिल्ड ड्रैगन ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाई जाने वाली छिपकली है। इसे देखकर डिलोफोसॉरस की याद आती है।

Image Source : Wikipedia

जैक्सन गिरगिट के तीन सींग होते हैं। जुरासिक पार्क फिल्म में डायनासोर ट्राइसेराटॉप्स की यह याद दिलाता है।

Image Source : Wikipedia

सेलफिन ड्रैगन को देखकर जुरासिक पार्क 3 के स्पिनोसॉरस की याद आती है।

Image Source : Wikipedia

ग्रीन बासीलिस्क को जीसस क्राइस्ट छिपकली के नाम से भी जाना जाता है।

Image Source : Wikipedia

Next : अब तक कितनी जेलों में बंद रहा लॉरेंस बिश्नोई, कितने अपराधों में हुई सजा