हाथी सिर्फ अपने कानों से ही नहीं बल्कि अपने पैरों से भी 'सुनता' है।
Image Source : Pexels हाथी धरती पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा जानवर है।
Image Source : Pexels हाथी की अलग-अलग प्रजातियों को उनके कानों के अंतर से पहचाना जा सकता है।
Image Source : Pexels हाथी को हर दिन अपनी भूख मिटाने के लिए 120 से 150 किलोग्राम तक खाना चाहिए होता है।
Image Source : Pexels हाथी का बच्चा पैदा होने के मात्र 20 मिनट के अंदर अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है।
Image Source : Pexels हाथी की त्वचा इतनी संवेदनशील होती है कि अगर उसकी पीठ पर मक्खी भी बैठ जाए तो उसे पता चल जाता है।
Image Source : Pexels हाथी की याददाश्त बहुत तेज होती है और शायद इसीलिए कहते हैं कि यह विशाल जानवर कभी कुछ भूलता नहीं है।
Image Source : Pexels हाथी समुदायों में रहना पसंद करते हैं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे के काम आते रहते हैं।
Image Source : Pexels इतना शानदार जानवर आज तमाम तरह के खतरे झेल रहा है और उसकी तादाद दिन-ब-दिन कम होती जा रही है।
Image Source : Pexels Next : कैसे मिलता है शराब का ठेका? यहां जानें प्रकिया