गजब तथ्य: नर मच्छर इंसान को नहीं काटते लेकिन मादा काटे बिना नहीं रह सकती, ये है वजह

गजब तथ्य: नर मच्छर इंसान को नहीं काटते लेकिन मादा काटे बिना नहीं रह सकती, ये है वजह

Image Source : pexels

मच्छरों के काटने से हर इंसान कभी न कभी परेशान जरूर हुआ है

Image Source : pexels

लेकिन ये जानना जरूरी है कि नर मच्छर इंसानों को नहीं काटते, न ही उनका खून पीते हैं

Image Source : pexels

नर मच्छर घास या छोटे पौधों का रस पीकर अपना जीवन जी लेते हैं

Image Source : pexels

वहीं मादा मच्छर इंसानों को काटती हैं और उनका खून पीती हैं

Image Source : pexels

इसके पीछे मादा मच्छर की मजबूरी है कि उन्हें अंडे देने के लिए इंसान के खून की जरूरत पड़ती है

Image Source : pexels

अंडों से लार्वा, लार्वा से प्यूपा और प्यूपा से मच्छर बनने की प्रक्रिया में मादा मच्छर को ज्यादा प्रोटीन और आयरन की जरूरत होती है

Image Source : pexels

प्रोटीन और आयरन पौधों के रस से मिलना संभव नहीं इसलिए मादा मच्छर इंसानों और जानवरों का खून पीती हैं

Image Source : pexels

Next : भारत में आजादी के बाद कितने दोषियों को फांसी पर लटकाया गया है?