सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई।
Image Source : File Photo इस कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने कई अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगाई है।
Image Source : File Photo बैठक में योगी सरकार ने एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Image Source : Freepik एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को GST से बाहर कर VAT के दायरे में लाया गया है।
Image Source : Freepik इस कारण अब शराब बनाने की लागत में कमी आएगी।
Image Source : Freepik अबतक एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल से 50 प्रतिशत राजस्व यूपी को मिलता था।
Image Source : Freepik अब इस फैसले के बाद 100 प्रतिशत राजस्व लाभ योगी सरकार को मिलेगा।
Image Source : Freepik ऐसे में माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में ग्राहकों को सस्ती शराब मिल सकेगी।
Image Source : Freepik हालांकि, सस्ती शराब को लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
Image Source : Freepik Next : झारखंड-महाराष्ट्र के बाद इन राज्यों में होंगे चुनाव