भारत के सबसे बड़े बहुपक्षीय एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है।
Image Source : pti एयर एक्सरसाइज में भाग लेने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात है।
Image Source : pti जापान, सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका के एयरफोर्स के फाइटर जेट ने भी करतब दिखाया।
Image Source : pti एक्सरसाइज तरंग शक्ति 24 का दूसरा चरण 13 सितंबर तक वायु सेना स्टेशन जोधपुर में चलेगा।
Image Source : pti इस एक्सरसाइज में फाइटर जेट F16-राफेल की जुगलबंदी दिखी।
Image Source : pti तरंग शक्ति एक्सरसाइज में राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर, तेजस जैसे विमान हिस्सा ले रहे हैं।
Image Source : pti अमेरिकी के ए-10 थंडरबोल्ट, ग्रीक के एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, ऑस्ट्रेलियाई के एफ-ए-18 हॉरनेट व जापान के मित्सुबिशी एफ-2 भी हिस्सा ले रहे हैं।
Image Source : X@IAF_MCC ये फाइटर जेट्स एयर-टू-एयर और एयर-टू- ग्राउंड ऑपरेशनों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
Image Source : X@IAF_MCC 7 सितंबर को ओपन डे रखा गया है। इसमें भारतीय और विदेशी विमान के साथ सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम रोमांच पैदा करेंगी।
Image Source : X@IAF_MCC जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर तक करीब 600 विमान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे।
Image Source : X@IAF_MCC Next : भारत में सबसे ज्यादा दालें पैदा करने वाले टॉप-5 राज्य, पहले नंबर पर है ये सूबा