राणा सांगा ने 1527 में बयाना के युद्ध में मुगलों की सेना को हराया था।
Image Source : Wikimedia Commons 1582 में हुई दिवेर की लड़ाई में महाराणा प्रताप की सेना ने मुगलों को धूल चटा दी थी।
Image Source : Wikimedia Commons 1606 में हुई दिवेर की जंग में राणा अमर सिंह ने मुगल शहजादे मुहम्मद परवेज को इतनी बुरी मात दी कि वह लड़ाई छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
Image Source : Wikimedia Commons 1690 में हुई अजमेर की जंग में वीर दुर्गादास राठौर ने सफी खान को हराया था। राठौर ने इसके अलावा भी कई लड़ाइयां जीती थीं।
Image Source : Wikimedia Commons 1708 में कामा की लड़ाई में अजीत सिंह कछवाह ने मुगलों और जाटों की संयुक्त सेना को मात दी थी।
Image Source : Wikimedia Commons इन पांचों के अलावा भी ऐसे कई राजपूत राजा रहे हैं जिन्होंने आमने-सामने की लड़ाई में मुगलों को कई बार धूल चटाई है।
Image Source : Wikimedia Commons Next : जानिए इंडियन नेवी के पद और उनके कंधे पर लगने वाले बैज