36 घंटे, 4 राज्य और 200 KM, ये है भारत का सबसे लंबा बस रूट

36 घंटे, 4 राज्य और 200 KM, ये है भारत का सबसे लंबा बस रूट

Image Source : Freepik

भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है। देश की सीमाएं उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी और पूर्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में गुजरात तक फैली हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर 3,471 किलोमीटर लंबा है।

Image Source : Meta AI

कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर कार से पूरा करने में लगभग 52 घंटे लगेंगे। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के किबिथू से गुजरात के कच्छ तक की दूरी करीब 2,933 किलोमीटर है। कार से यह सफर पूरा करने में लगभग 68 घंटे का समय लगेगा।

Image Source : Meta AI

भारत जैसे बड़े और विविधतापूर्ण देश में सफर के लिए ट्रेन सबसे उत्तम साधन है। ट्रेन के जरिए कम समय में लंबी दूरी तय की जा सकती है। सबसे खास बात यह है कि ट्रेन से सफर का खर्च भी बेहद कम होता है।

Image Source : Meta AI

भारत में अधिकतर लोग लंबी यात्रा के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग समय बचाने के लिए हवाई यात्रा भी करते हैं, लेकिन प्लेन का सफर बेहद महंगा होता है। इसी वजह से भारत में बड़ी संख्या में लंबे सफर की ट्रेनें चलती हैं।

Image Source : Meta AI

कई बार ट्रेन में टिकट नहीं मिलने पर लोग बस से भी लंबा सफर करते हैं। हालांकि, कम ही लोगों को लंबी दूरी के बस रूट की जानकारी है। यहां हम भारत के सबसे लंबे बस रूट के बारे में बता रहे हैं।

Image Source : Meta AI

निजी वाहन से सफर करने पर कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर सबसे लंबा होगा। हालांकि, भारत के सबसे लंबे रूट में ये दोनों शहर नहीं आते हैं। दरअसल भारत का सबसे लंबा बस रूट किसी भी छोर में स्थित राज्य से नहीं शुरू होता है।

Image Source : Meta AI

भारत का सबसे लंबा बस रूट जोधपुर से बंगलुरू तक का है। इसकी दूरी 2000 किलोमीटर से ज्यादा है। इस रूट में बस राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य से गुजरती है। यह सफर राजस्थान और कर्नाटक के बीच का है।

Image Source : Meta AI

इस रूट में बस कुछ समय तक समुद्र के किनारे भी चलती है। बस का यह रूट नासिक, पुणे, वडोदरा और सूरत जैसे शहरों से होकर गुजरता है। इस सफर में कुल 36 घंटे लगते हैं और बस चार राज्यों से होकर गुजरती है।

Image Source : Meta AI

दिल्ली से लेह की यात्रा भी देश के सबसे लंबे बस रूट में शामिल है। यह रूट 1076 किलोमीटर लंबा है। हिमाचल प्रदेश सरकार की बस इस रूट पर सफर को बेहद सस्ता और रोमांचक बनाती है। इस रूट में यात्रियों को प्राकृतिक वादियां और बर्फ से ढंके पहाड़ देखने को मिलते हैं।

Image Source : Meta AI

Next : भारत में पहली बार कब हुई थी नोटबंदी?