World Hepatitis Day 2024: हेपेटाइटिस होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

World Hepatitis Day 2024: हेपेटाइटिस होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

Image Source : social

हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी एक बीमारी है, जो मुख्य तौर पर इन्फेक्शन की वजह से होती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है।

Image Source : social

लिवर इंफेक्शन की वजह से हर साल दुनिया में लाख लोगों को जान गवांनी पड़ती है। इस वजह से फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

Image Source : social

इसीलिए, इस खतरनाक बीमारी के बारे में अवेयरनेस लाने के लिए हर साल 28 जुलाई के दिन वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। चलिए, हम आपको बताते हैं आप इसके लक्षण कैसे पहचानें?

Image Source : social

अगर आपके यूरिन का रंग लगातार पीला हो रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। यह हेपेटाइटिस के लक्ष्ण में से एक है।

Image Source : social

अगर ज़रा चलने पर आपको थकान हो जाती है और लगातार कमजोरी महससू होती हैं तो यह भी हेपेटाइटिस का लक्षण है।

Image Source : social

पेट दर्द के साथ अगर आपको उल्टियां ही रही हैं तो आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए।

Image Source : social

हेपेटाइटिस में लोगों के स्किन और आंखों का कलर पीला होने लगता है। तो, ऐसा कोई लक्षण अगर आपके शरीर में दिखे तो लारवाही न बरतें।

Image Source : social

हेपेटाइटिस में लोगों को भूख नहीं लगती है और वजन तेजी से कम होता है।

Image Source : social

Next : एक दिन में कितना भुना चना खाना चाहिए?