विटामिन बी कॉम्प्लेक्स के समूह में विटामिन बी6 भी शामिल है
Image Source : Freepik विटामिन बी-6 को पाइरिडोक्सिन (Pyridoxine) भी कहते हैं
Image Source : freepik विटामिन बी6 शरीर में शुगर, फैट, प्रोटीन के सही इस्तेमाल के लिए जरूरी है
Image Source : Freepik विटामिन बी-6 की कमी होने पर मूड स्विंग्स और डिप्रेशन हो सकता है
Image Source : freepik भूख और नींद में कमी होने का बड़ा कारण भी विटामिन बी6 हो सकता है
Image Source : freepik शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए विटामिन बी6 जरूरी है
Image Source : freepik होंठ फटना या काले पड़ने का कारण विटामिन बी6 हो सकता है
Image Source : freepik खाने में केला, गाजर और दूध शामिल करने से विटामिन बी6 मिलता है
Image Source : freepik अंडा, पालक, चना और शकरकंद में भी विटामिन बी6 पाया जाता है
Image Source : freepik Next : तेजी से वजन घटाने के लिए कौन सी डाइट बेस्ट है?