अगर खीरे के टक्कर की कोई सब्जी है तो इसका नाम है ककड़ी।
Image Source : social ककड़ी में 90% तक पानी होता है। ये शरीर को हाइड्रेट करता है।
Image Source : social ये सब्जी गर्मी में पेट को ठंडा रखने का काम करती है।
Image Source : social इसमें विटामिन A, C, B6, E, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस मिलता है जो कि शरीर के लिए बेहद जरूरी है।
Image Source : social गर्मियों में ये शरीर को पानी की कमी से बचाता है और जलन और ऐंठन को कम करता है।
Image Source : social जब ककड़ी खाते हैं तो इससे पाचन क्रिया तेज होती है और कई समस्याओं से बचाव होता है।
Image Source : social इसके अलावा इसे खाना बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है।
Image Source : social जब आप ककड़ी खाते हैं तो इससे एसिडिट की समस्या कम होती है।
Image Source : social जो लोग वेट लॉस कर रहे हैं उनके लिए भी ककड़ी खाना कई प्रकार से फायदेमंद है।
Image Source : social Next : जानें, बादाम में कौन सा विटामिन सबसे ज़्यादा पाया जाता है?