21 जून सबसे लंबा दिन इसलिए होता है क्योंकि इस दिन 12 नहीं बल्कि 14 घंटे होते हैं।
Image Source : social इस दिन सबसे लंबा दिन होता है और रात छोटी होती है।
Image Source : social दरअसल, पृथ्वी अपने अक्ष और सूर्य की कक्षा में परिक्रमा करती है।
Image Source : social इस दौरान जब 21 जून आता है तो सूर्य कर्क रेखा के ऊपर आ जाता है।
Image Source : social इससे दोपहर लंबी हो जाती है और सूर्य का प्रकाश धरती पर लंबे समय तक बना रहता है।
Image Source : social ऐसे में आज का दिन 13 घंटे 44 मिनट का होता है।
Image Source : social तो, रात सिर्फ 10 घंटे 15 मिनट की ही होगी।
Image Source : social इस तरह उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में 21 जून को दिन लंबा और रात छोटी होती है।
Image Source : social Next : डोपामाइन और सेरोटोनिन कैसे बढ़ाएं?