इन दिनों ज़्यादातर लोग बालों के झड़ने से परेशान हैं। यह ऐसी समस्या है जो कम उम्र में ही होने लगी है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है?
Image Source : SOCIAL बता दें, शरीर में हॉर्मोन्स इम्बैलेंस और कई विटामिन की कमी से भी बालों झड़ने लगते है। ऐसे में चलिए जानते हैं हेयर फॉल होने पर कौन से टेस्ट कराना चाहिए?
Image Source : SOCIAL थायराइड में टी3, टी4 और टीएसएच बालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट है। इस टेस्ट में हार्मोन के स्तर की जांच की जाती है।
Image Source : social स्कैल्प बायोप्सी हेयर लॉस टेस्ट मे स्कैल्प की स्किन से टिश्यू का एक छोटा सैंपल लेकर जांच की जाती है। इससे हेयर फॉल के बारे में जानकारी मिलती है।
Image Source : social बालों के लिए हार्मोन टेस्ट जैसे- प्रोलैक्टिन, टेस्टोस्टेरोन, डीएचईए, ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन और फॉलिक्युलर स्टिम्युलेटिंग करना ज़रूरी है।
Image Source : social सीबीसी टेस्ट में लाल रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स की जांच की जाती है। यह टेस्ट शरीर में संक्रमण के लक्षण दिखाता है, जो बालों को भी प्रभावित कर सकता है।
Image Source : social हेयर पुल टेस्ट में डॉक्टर बाल खींचते हैं। अगर डॉक्टर द्वारा थोड़े से बाल खींचने पर तीन से ज़्यादा बाल झड़ते हैं, तो माना जाता है कि आपके बाल झड़ रहे हैं।
Image Source : social Next : कोलेस्ट्रॉल का पता लगाने के लिए करवाएं ये टेस्ट, Heart Attack से होगा बचाव