किन फलों में सबसे ज़्यादा विटामिन सी पाया जाता है?

किन फलों में सबसे ज़्यादा विटामिन सी पाया जाता है?

Image Source : social

विटामिन सी हमारे शरीर के लिए एक जरूरी विटामिन है। इसकी कमी से शरीर मे कई परेशानियां हो सकती हैं।

Image Source : social

विटामिन सी पानी में घुलनशील विटामिन है जो कई फलों और सब्जियों में पाया जाता है। इससे आपका इम्यून सिस्टम हेल्दी रहता है।

Image Source : social

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के सर्वे के अनुसार, पुरुष को एक दिन में 90 तो वहीं महिला को 75 मिलीग्राम विटामिन सी की जरूरत होती है।

Image Source : social

आपके शरीर में विटामिन सी की कमी न हो इसलिए आप अपनी डाइट में इन विटामिन सी से भरपूर फलों का सेब्वन करें। जानें किन फलों में सबसे ज़्यादा विटामिन सी पाया जाता है?

Image Source : social

100 ग्राम कीवी में 92.7 मिलीग्राम विटामिन सी होता है यह फल फाइबर से भी भरपूर है जो पाचन से जुड़ी समस्याओं में लाभकारी है।

Image Source : social

एक कप कटे हुए पपीते में लगभग 88 मिलीग्राम विटामिन सी पाया जाता है।इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या से छुटकरा मिलता है।

Image Source : social

एक अमरूद में लगभग 126 मिलीग्राम विटामिन सी पाया जाता है।अमरूद खाने से ब्लड शुगर लेवल भी कम होता है।

Image Source : social

नींबू विटामिन सी का सबसे सस्ता स्रोत है, एक नींबू में 46 मिलीग्राम विटामिन होता है।

Image Source : social

एक मध्यम आकार के संतरे में लगभग 70 मिलीग्राम विटामिन सी होता है, जबकि एक अंगूर में लगभग 96 मिलीग्राम होता है।

Image Source : social

Next : दांतों की मजबूती के लिए जड़ी बूटी साबित होंगी खाने की ये पोष्टिक चीजें