वजन कम करने के लिए लोग कई तरह के डाइट प्लान फॉलो करते हैं। लेकिन अगर सही डाइट फॉलो नहीं किया तो वजन जस का तस बने रहता है।
Image Source : social ऐसे में वजन कम करने के लिए डाइट प्लान सही होना बेहद ज़रूरी है। चलिए जानते हैं वजन को तेजी से कम करने में कौन सी डाइट सबसे ज़्यादा असरदार है?
Image Source : social वजन कम करने के लिए आप कीटो डाइट और इंटरमिटेंट डाइट प्लान फॉलो कर सकते हैं। इन डाइट प्लान को फॉलो करने से वजन तेजी से कम होता है।
Image Source : social कीटो डाइट में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है। इसलिए यह डाइट फॉलो करने से शरीर में जमा फैट जल्दी बर्न होता है।
Image Source : social इंटरमिटेंट फास्टिंग से भी वजन तेजी से कम होता है। इसमें 16 घंटे फास्टिंग होती है और 8 घंटे खाना होता है। इसलिए इस डाइट मे खाने का समय निश्चित करें।
Image Source : social वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में फाइबर,और प्रोटीन से भरपूर चीज़ों का सेवन करें।
Image Source : social अपने डाइट में मूंग दाल, ज्वार, रागी, बाजरा, ओट्स, हरी सब्जियां, पनीर जैसे चीज़ों को शामिल करें। इनका सेवन करने से फाइट तेजी से लॉस होगा।
Image Source : social फ़ाइबर पाचन क्षमता को बेहतर कर, मेटाबॉलिज़्म को फास्ट करता है और वज़न कंट्रोल करने में मदद करता है इसलिए डाइट में फ़ाइबर से भरपूर चीज़ें खाएं।
Image Source : social Next : डायबिटीज के मरीज कैसे करें मेथी का इस्तेमाल?