यूरिक एसिड का दर्द कहां कहां होता है?

यूरिक एसिड का दर्द कहां कहां होता है?

Image Source : social

जब किडनी पर्याप्त रूप से यूरिक एसिड को फिल्टर नहीं कर पाती है तब यूरिक एसिड बढ़ने लगता है और शरीर के कई हिस्सों में दर्द की शुरुआत होती है ।

Image Source : social

यूरिक एसिड के कारण जोड़ों में क्रिस्टल जमने लगते हैं जिस वजह से शरीर के कई हिस्सों में चुभने वाला दर्द होने लगता है। चलिए जानते हैं हाई यूरिक एसिड में कहां कहां दर्द होता है?

Image Source : social

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से प्यूरिन क्रिस्टल जॉइंट्स के पास इकठ्ठा होने लगता है और तेज दर्द का कारण बनते हैं ।

Image Source : social

उच्च यूरिक एसिड के कारण कोहनी, हाथों और पैरों की उंगलियों, घुटनों, टखनों और कमर के पास दर्द और सूजन हो सकता है। यह दर्द इतना ज़्यादा होता है कि लोग ढंग से उठ बैठ भी नहीं पाते हैं ।

Image Source : social

यूरिक एसिड बढ़ने पर सबसे ज़्यादा दर्द घुटनों में होता है। घुटनों लाल हो जाते हैं, छूते ही चुभन और तेज दर्द भी महसूस होता है।

Image Source : social

यूरिक एसिड का दर्द धीरे धीरे आपके पैर की उंगली और हाथों की उंगलियां में भी नज़र आने लगेगा। यहां आपको भारीपन महसूस हो सकता है।

Image Source : social

बाद में ये समस्या और बढ़ने पर कमर और गर्दन दर्द के रूप में भी महसूस हो सकती है। अगर आपको अक्सर इन हिस्सों में खिंचाव महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

Image Source : social

Next : इन बीमारियों में असरदार फल साबित होता है अनार