प्रेगनेंसी में महिलाएं नारियल पानी सुबह खाली पेट पी सकती हैं।
Image Source : social प्रेगनेंसी में महिलाएं ये पहली तिमाही यानी शुरुआती 3 महीनों में ले सकती हैं।
Image Source : social ये मॉर्निंग सिकनेस से लड़ने में मदद कर सकता है।
Image Source : social नारियल पानी पीना उल्टी और मतली से बचाने में मददगार है।
Image Source : social ये शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को दूर करता है।
Image Source : social ये पीएच लेवल को बैलेंस रखने और पेट को हेल्दी रखने में मददगार है।
Image Source : social नारियल पानी सीने में जलन की समस्या को कम कर सकता है।
Image Source : social ये प्रेगनेंसी में कब्ज से भी बचाता है।
Image Source : social प्रेगनेंसी में नारियल पानी पीना हेल्दी है, लेकिन 1 गिलास से ज्यादा न पिएं। नहीं तो बीपी लो हो सकता है।
Image Source : social Next : World Bamboo Day: डायबिटीज से लेकर बवासीर तक, इन 9 कारणों से खाएं बांस की सब्जी