विटामिन B12 को बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

विटामिन B12 को बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

Image Source : social

अगर आपके शरीर में भी विटामिन B12 की कमी हो गई है, तो अपनी डाइट में इस विटामिन से भरपूर इन कुछ चीज़ों को शामिल करना चाहिए।

Image Source : social

सोयाबीन में विटामिन B-12 भरपूर मात्रा में होता है। इस कमी को दूर करने के लिए सोया मिल्क, टोफू या सोयाबीन का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

अंडे के सेवन से न केवल शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम मिलता है बल्कि विटामिन B12 भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है।

Image Source : social

विटामिन B-12 की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में डेयरी प्रोडक्ट जैसे दही और दूध को शामिल करें। इनमें अच्छी मात्रा में विटामिन B12 पाया जाता है।

Image Source : social

मशरूम में भी विटामिन B-12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें विटामिन B-12 के अलावा प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन भी पाया जाता है।

Image Source : social

विटामिन B12 की कमी दूर करने के लिए खाने में झींगा मछली और सैल्मन फिश को जरूर शामिल करें।

Image Source : social

Next : सेहत के लिए जड़ीबूटी साबित होगा गुड़