आंख आने पर क्या लगाना चाहिए?

आंख आने पर क्या लगाना चाहिए?

Image Source : Freepik
इन दिनों कंजक्टिवाइटिस तेजी से फैल रहा है, जिसे आमा भाषा में आंख आना बोलते हैं

इन दिनों कंजक्टिवाइटिस तेजी से फैल रहा है, जिसे आमा भाषा में आंख आना बोलते हैं

Image Source : Freepik
कंजक्टिवाइटिस होने पर आंख लाल हो जाती है और चिपचिपा पदार्थ निकलता है

कंजक्टिवाइटिस होने पर आंख लाल हो जाती है और चिपचिपा पदार्थ निकलता है

Image Source : Freepik
ऐसी स्थिति में आंख को गुनगुने पानी से धोकर सिकाई करते रहें

ऐसी स्थिति में आंख को गुनगुने पानी से धोकर सिकाई करते रहें

Image Source : Freepik
सूखे कपड़े से सिकाई करने से आंख की सूजन कम होगी और राहत मिलेगी

सूखे कपड़े से सिकाई करने से आंख की सूजन कम होगी और राहत मिलेगी

Image Source : Freepik
कंजेक्टिवाइटिस में आंख को चाय की पत्ती के पानी से धोने से आराम मिलेगा

कंजेक्टिवाइटिस में आंख को चाय की पत्ती के पानी से धोने से आराम मिलेगा

Image Source : Freepik
चाय की पत्ती को पानी में उबाकर छाल लें या टीबैग का इस्तेमाल कर लें

चाय की पत्ती को पानी में उबाकर छाल लें या टीबैग का इस्तेमाल कर लें

Image Source : Freepik
धनिया के बीज पानी में उबालकर छान लें इस पानी से आंखों को धोने से आराम मिलेगा

धनिया के बीज पानी में उबालकर छान लें इस पानी से आंखों को धोने से आराम मिलेगा

Image Source : Freepik
ताजा एलोवेरा जेल के को पानी में डालकर आंख धो लें और 1-2 बूंद आंखों में डाल लें

ताजा एलोवेरा जेल के को पानी में डालकर आंख धो लें और 1-2 बूंद आंखों में डाल लें

Image Source : Freepik
शहद और नमक के पानी से आंखों को धोने और सेंकने से भी आराम मिलेगा

शहद और नमक के पानी से आंखों को धोने और सेंकने से भी आराम मिलेगा

Image Source : Freepik
कब्ज होने पर क्या परहेज करना चाहिए?

Next : कब्ज होने पर क्या परहेज करना चाहिए?

Click to read more..