क्या हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोग संतरे का जूस पी सकते हैं? जानें कब और क्यों पिएं

क्या हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोग संतरे का जूस पी सकते हैं? जानें कब और क्यों पिएं

Image Source : social

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज संतरे का जूस आराम से पी सकते हैं।

Image Source : social

ये जूस धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल के कणों को साफ करने में मददगार है।

Image Source : social

संतरे का विटामिन सी धमनियों को स्क्रब करने में मददगार है।

Image Source : social

इसका साइट्रिक एसिड फैट के जिद्दी कणों को धमनियों की दीवारों से हटाने में मदद करता है।

Image Source : social

फिर इसका हाई फाइबर गंदगी को फ्लश ऑउट करने में मददगार है।

Image Source : social

संतरा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कि धमनियों को हेल्दी रखता है।

Image Source : social

संतरे का जूस LDL यानी बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने में मददगार है।

Image Source : social

संतरे का जूस पीने से गुड कोलेस्ट्रोल में बढ़ोतरी होती है।

Image Source : social

अंत ये हाइड्रेशन प्रदान करता है, ब्लड सर्कुलेशन सही करता है जो कि दिल के लिए हेल्दी है।

Image Source : social

Next : International Coffee Day: लो बीपी से लेकर सिर दर्द तक, कॉफी पीने के 10 फायदे