बवासीर होने का मुख्य कारण क्या है?

बवासीर होने का मुख्य कारण क्या है?

Image Source : social

बवासीर यानी पाइल्स यह एक ऐसी बीमारी है जो गुदा और मलाशय के आसपास की रक्त वाहिकाओं (ब्लड वेसल्स) में सूजन होने के कारण होती है।

Image Source : social

बवासीर की वजह से मलत्याग के दौरान बहुत ज़्यादा दर्द, खून आना, खुजली का सामना करना पड़ता है। ऐसे में चलिए जानते हैं यह बीमारी किन कारणों से होती है?

Image Source : social

बवासीर होने की मुख्य वजह कब्ज है। अगर आपको लंबे समय से कब्ज की समस्या है तो इस वजह से गुदा के आसपास की रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती हैं जिससे बवासीर की समस्या पैदा होती है।

Image Source : social

अगर आप एक ही स्थिति में घंटों तक बैठे रहते हैं तो इस वजह से ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आती है जिससे मलाशय पर दबाव बढ़ता है जो बवासीर का कारण बनता है।

Image Source : social

प्रेग्नेंसी में भी बवासीर की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, इस दौरान गर्भाशय का आकार बढ़ने से गुदा के आसपास की नसों पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है जिससे बवासीर की संभावना बढ़ जाती है।

Image Source : social

अगर आपकी डाइट में फाइबर की कमी है तब भी आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, फाइबर मल को नरम रखता है, जिससे कब्ज नहीं होता है।

Image Source : social

अगर आपका वजन ज़्यादा है तो आप बवासीर का शिकार हो सकते हैं, ज़्यादा वजन गुदा क्षेत्र पर अधिक दबाव डालता है, जिससे नसों में सूजन आ सकती है।

Image Source : social

Next : चुकंदर में कौन सा विटामिन सबसे ज्यादा पाया जाता है?