डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट में क्या है फर्क? जानें, दोनों एक-दूसरे से हैं कितने अलग?

डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट में क्या है फर्क? जानें, दोनों एक-दूसरे से हैं कितने अलग?

Image Source : social

आजकल हर कोई अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर एक्टिव है। ऐसे में लोग अपनी सेहत बनाए बनाए रखने के लिए अक्सर डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट से कंसल्ट करते हैं।

Image Source : social

लेकिन लोग डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट को एक समझ लेते हैं। हम आपको बता दें ये दोनों ही अलग हैं। चलिए आपको बताते हैं इनमें क्या है फर्क है?

Image Source : social

सबसे पहले तो डाइटिशियन बनने के लिए इसकी डिग्री हासिल करनी होती है। डिग्री के बाद उन्हें गवर्नमेंट की तरफ से लाइसेंस भी मिलता है।

Image Source : social

वहीं न्यूट्रिशनिस्ट बनने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है। अनुभव से आधार पर और कुछ संस्थाओं से सर्टिफिकेशन के बाद ही लोग न्यूट्रिशनिस्ट बन जाते हैं।

Image Source : social

आपको अपनी डाइट कैसी रखनी चाहिए क्या खाना चाहिए इसके बारे में सलाह देने के लिए डाइटीशियन सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त होते हैं।

Image Source : social

डाइटीशियन डाइट और न्यूट्रिशन प्लान के अलावा गंभीर बीमारियों के इलाज में भी मदद करते हैं।

Image Source : social

वहीं न्यूट्रिशनिस्ट का काम पोषण युक्त आहार के बारे में सिर्फ जानकारी देना होता है। ये लोग किसी भी बीमारी का इलाज नहीं कर सकते हैं।

Image Source : social

डाइटिशियन ज्यादातर हॉस्पिटल्स, उनका अपना क्लिनिक, रिसर्च सेंटर या कॉलेज में काम करते हैं।

Image Source : social

Next : पैरों में जलन से लेकर एसिडिटी तक, इन 9 कारणों से पिएं सौंफ-मिश्री का पानी