Nipah virus क्या है? जानें कारण, लक्षण और बचाव

Nipah virus क्या है? जानें कारण, लक्षण और बचाव

Image Source : social

केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो गई है।

Image Source : social

Nipah virus एक जूनोटिक बीमारी है जो जानवरों से लोगों के बीच फैलती है।

Image Source : social

यह मुख्य रूप से फलों पर रहने वाले चमगादड़ों से फैलता है।

Image Source : social

पेड़ के पके हुए फल जैसे ताड़ के फल, अमरूद और फिर खजूर में खतरा ज्यादा होता है।

Image Source : social

ये संक्रमित जानवरों के तरल पदार्थ जैसे खून, पेशाब या लार के सीधे संपर्क से फैलता है।

Image Source : social

लेकिन सूअर और घोड़े जैसे जानवरों से भी ये फैल सकता है।

Image Source : social

संक्रमित लोगों से भी ये फैल सकता है।

Image Source : social

इसके लक्षणों में बुखार,सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

Image Source : social

बचाव के लिए साफ-सफाई के साथ, चमगादड़ों के इलाकों से दूरी बनाना जरूरी है।

Image Source : social

Next : पैरों में सूजन को न करें इग्नोर, हो सकते हैं ये 9 गंभीर कारण