क्या है Alkaline Water…जानें नॉर्मल पानी से है कितना अलग?

क्या है Alkaline Water…जानें नॉर्मल पानी से है कितना अलग?

Image Source : social

इन दिनों लोगों में एल्कलाइन वॉटर का क्रेज़ बढ़ा है।सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर तक यही पानी पीते हैं।तो, चलिए बताते हैं आखिर Alkaline Water सामान्य पानी से कितना अलग है?

Image Source : social

एल्कलाइन पानी यानी क्षरीय पानी और नॉर्मल वॉटर यानी एसिडिक पानी। एक्सपर्ट का मनाना है कि एल्कालाइन वॉटर में सामान्य पानी के मुकाबले ज्यादा पीएच (pH ) स्तर होता है।

Image Source : social

पानी की एल्कलाइनता pH से पता चलती है। पानी को 0 से 14 के पैमाने के बीच में मापा जाता है। अगर पानी 14 के पास है तो मतलब वह एल्कलाइन है।वहीं अगर पानी 0 से 5 के बीच है तो एसिडिक है।

Image Source : social

सिर्फ pH ज़्यादा होने से ही पानी बेहतरीन एल्कलाइन नहीं होता। पानी में ORP जैसे खास मिनरल्स भी होने चाहिए

Image Source : social

बता दें सामान्य पीने के पानी में पीएच लेवल 7 होता है वहीं क्षारीय पानी में पीएच लेवल 8 या 9 होता है। एल्कलाइन पानी शरीर के pH को संतुलित करने में मदद करता है।

Image Source : social

बता दें सामान्य पीने के पानी में पीएच लेवल 7 होता है वहीं क्षारीय पानी में पीएच लेवल 8 या 9 होता है। एल्कलाइन पानी शरीर के pH को संतुलित करने में मदद करता है।

Image Source : social

Next : कीमोथेरेपी में क्यों झड़ जाते हैं बाल?