वॉक एक ऐसी एक्टिविटी है जिसे हर किसी को अपनी फिटनेस रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती है।
Image Source : socialएक्सपर्ट, लोगों को फिट रहने के लिए रोज़ाना 10 हज़ार स्टेप चलने की सलाह देते हैं। एक दिन में इतने हज़ार स्टेप्स चलने से क्या होता है चलिए जानते हैं?
Image Source : socialस्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन को कम करने में वॉक बेहद फायदेमंद है।
Image Source : socialरोजाना 10 हजार कदम चलने से बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होता है जिससे हार्ट की बीमारियों का खतरा काफी कम होता है।
Image Source : socialजो लोग प्रतिदिन 10 हजार कदम चलते हैं उन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है।
Image Source : socialअगर आपको जल्दी नींद नहीं आती है तो 10 हजार स्टेप्स चलने का गोल सेट करें। इससे अनिद्रा में फायदा होगा।
Image Source : socialअगर आप दस हज़ार कदम चलने का लक्ष्य रख रहे हैं, तो इसकी शुरुआत धीरे धीरे करें।
Image Source : socialहर दो हफ्ते में एक हज़ार एक्स्ट्रा स्टेप एक बढ़िया रणनीति है ताकि आपका शरीर इस नए रूटीन को आसानी से अपना सके.
Image Source : socialअगर आपका वजन बढ़ा हुआ है तो रोजाना 10 हजार कदम चलने से वजन तेजी से कम होता है। बस सही तरीके से और नियमित वॉक करनी चाहिए
Image Source : socialNext : वजन कम करने के लिए नाचनी कैसे खाएं?