थायराइड में कहां-कहां दर्द होता है?

थायराइड में कहां-कहां दर्द होता है?

Image Source : social

जब आपका थायराइड ग्लैंड बहुत अधिक या बहुत कम थायराइड हार्मोन का उत्पादन करता है, तो इसे थायराइड रोग कहा जाता है।

Image Source : social

थायराइड रोग कई प्रकार के होते हैं, जिनमें हाइपरथायरायडिज्म, हाइपोथायरायडिज्म, थायरॉयडिटिस और हाशिमोटो थायरॉयडिटिस शामिल हैं।

Image Source : social

इसकी शुरुआत में थायराइड ग्रंथि में हल्का से लेकर गंभीर दर्द होता है।

Image Source : social

छूने पर थायराइड ग्लैंड ( Adam's apple) कोमल महसूस होता है। लेकिन, रह-रहकर ये कई अंगों में दर्द पैदा करता है।

Image Source : social

थायराइड होने पर कुछ भी निगलते समय या खाते-पीते समय दर्द महसूस हो सकता है।

Image Source : social

साथ ही सिर घुमाते समय लोग दर्द और असुविधा महसूस करते हैं।

Image Source : social

आपको कई बार लग सकता है कि गाल के आस-पास दर्द हो रहा है। जैसे Mumps में होता है।

Image Source : social

थायराइड की शुरुआत में ही हाथों में झुनझुनी या सुन्नता महसूस हो सकती है।

Image Source : social

इसके अलावा थायराइड की वजह से आपके पैरों में, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द महसूस हो सकता है।

Image Source : social

Next : सैकड़ों बीमारियों का काल है हरे रंग का ये फल