कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणों को लोग नजरअंदाज कर देते हैं जिसमें से एक है हर समय थकान रहना।
Image Source : freepik त्वचा के नीचे गांठ इसका लक्षण हो सकता है।
Image Source : freepik वजन में बदलाव, जैसे कि तेजी से बढ़ना और घटना कैंसर का लक्षण हो सकता है।
Image Source : freepik त्वचा में बदलाव, जैसे त्वचा का पीला पड़ना, काला पड़ना या लाल होना कैंसर का लक्षण हो सकता है।
Image Source : freepik मूत्राशय की आदतों में बदलाव जैसे बार-बार पेशाब जाना।
Image Source : freepik लगातार खांसी या सांस लेने में परेशानी होना।
Image Source : freepik आंखों में चुभन जैसा दर्द आंखों में कैंसर बढ़ने के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है।
Image Source : freepik सिरदर्द, जो बार-बार होता है और धीरे-धीरे बढ़ता है, कैंसर से पीड़ित रोगियों में देखा जाता है।
Image Source : freepik जिन महिलाओं को स्तन कैंसर होता है उनमें निपल या स्तन में बदलाव होता है। इसे नजरअंदाज न करें।
Image Source : freepik Next : डोपामाइन और सेरोटोनिन कैसे बढ़ाएं?