असल में केले से वजन बढ़ता भी है और घटता भी है अगर इसे सही मात्रा में खाया जाए
Image Source : freepik केले में पाए जाने वाला सोल्युबल फाइबर वजन कम करने में मदद करता है
Image Source : freepik पाचन में सुधार होता है और मोटापे की संभावना कम होती है
Image Source : freepik केले के साथ दही, पीनट बटर या अंडा भी खाया जा सकता है
Image Source : freepik आप एक सादा केला और ओट्स में डालकर या योगर्ट के साथ खा सकते हैं
Image Source : freepik डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति भी केले का सेवन वजन को कंट्रोल में रखने के लिए कर सकते हैं
Image Source : freepik Next : वेट लॉस या वेट गेन के लिए ऐसे खाएं चावल