वजन घटाने के लिए लोग एक्सरसाइज से लेकर स्ट्रिक्ट डाइट प्लान तक न जाने कितने जतन करते हैं
Image Source : freepik यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसी रेसिपी जो कैलोरी में कम है
Image Source : freepik पोहा एक आसान स्वादिष्ट नाश्ता रेसिपी है और जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छी है
Image Source : freepik चावल के डोसे खाने के बाद आप काफी समय तक पेट भरा हुआ महसूस करेगे हैं
Image Source : freepik हरे मटर का उपमा पोषक तत्वों और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है, जो वजन घटाने में असरदार है
Image Source : freepik ढोकला भाप से बने होते हैं और लो-कैलोरी स्नैक हैं
Image Source : freepik फूलगोभी में वजन घटाने वाले फ्रेंडली फाइबर होते हैं
Image Source : freepik खीरे का रायता आंत और पाचन के लिए अच्छा होता है, आपके बढ़े हुए वजन को कम करने में असरदार साबित होता है
Image Source : freepik ओट्स इडली प्रोटीन और फाइबर का एक पावरहाउस है जिसे आप अपने वजन घटाने के लिए खा सकते हैं
Image Source : freepik Next : कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज से छुटकारा दिलाएगा ये जूस