यदि आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आप हमारे बताए जाने वाले इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
Image Source : freepik 1. कैलोरी - आपको अपना दोपहर का खाना अच्छे से खाना है। ताकि आप दिनभर में लगभग आधा फीसगी कैलोरी को कनज्यूम कर सकें।
Image Source : Freepik 2. मेथी चूर्ण- रोजाना सुबह उठकर खाली पेट गुनगुन पानी के साथ एक चम्मच मेथी चूर्ण का सेवन करें। मेथी से आपके शरीर का फैट ब्रन होगा।
Image Source : Pixabay 3. त्रिफला - अपने आहार में त्रिफला को जरूर शामिल करें। त्रिफला से आपका पाचन तंत्र मजबूत रहता है ।
Image Source : Pixabay 4. तली हुई चीज़ों से बचें - यदि आप तला हुआ खाना खाते हैं तो आपके शरीर में चर्बी जमा होने लगेगी। इसलिए रिफांइड और कार्बोहाइड्रेट सेवन कम करें।
Image Source : Freepik 5. सोंठ का पाउडर - सोंठ के पाउडर के सेवन करने से फैट बर्न होता है। इसमें जेनिक एजेंट पाए जाते हैं जो वजन कम करने में काफी मदद करते हैं।
Image Source : Freepik Next : Cholesterol: बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल को सूरजमुखी के बीजों से करें कम