वजन घटाने के लिए, फॉलो करें यह बेस्ट डाइट प्लान

वजन घटाने के लिए, फॉलो करें यह बेस्ट डाइट प्लान

Image Source : freepik

वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज के साथ अच्छी डाइट भी लेनी चाहिए

Image Source : freepik

साधारण पानी की जगह मेथी और अजवाइन वाला पानी पिएं

Image Source : freepik

रोज सुबह भीगे हुए बादाम खाएं

Image Source : freepik

नाश्ते में ब्राउन ब्रेड सैंडविच, वेजिटेबल चीला, इडली और सीजन फ्रूट्स के जूस ले सकते हैं

Image Source : freepik

करीब 11 बजे के आसपास 1 गिलास छाछ पी सकते हैं

Image Source : freepik

अगर छाछ नहीं पीना तो पपीता या पसंदीदा फल खाएं

Image Source : freepik

लंच में 2 रोटी , मिक्स वेजिटेबल और अरहर दाल लें सकते हैं

Image Source : freepik

इसके अलावा ओट्स, उपमा, ग्रीन वेजिटेबल्स, सलाद और दही भी खाया जा सकता है

Image Source : freepik

लंच के बाद तकरीबन 4 बजे एक ग्रीन टी पिएं

Image Source : freepik

इससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है

Image Source : freepik

करीब 7.30 से 8 बजे के बीच में डिनर कर लें

Image Source : freepik

डिनर में ब्राउन राइस और वेजिटेबल्स खा सकते हैं

Image Source : freepik

Next : super food for health: हार्ट अटैक से बचना है तो डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड्स