रतौंधी विटामिन ए की कमी के पहले लक्षणों में से एक है। इसमें कॉर्निया ड्राई हो जाती है और आप अंधापन के शिकार हो सकते हैं।
Image Source : freepik विटामिन ए त्वचा की मरम्मत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसकी कमी से त्वचा में सूजन हो सकती है।
Image Source : freepik विटामिन ए की कमी से आंखें आंसू पैदा करने में असमर्थ हो जाती हैं और ये ड्राई आई का कारण बन सकती है।
Image Source : freepik विटामिन ए की कमी से बच्चों का विकास रुक सकता है।
Image Source : freepik विटामिन ए की कमी से किसी भी घाव को भरने में समय लग सकता है।
Image Source : freepik शरीर में विटामिन ए की कमी से एक्ने की समस्या भी हो सकती है।
Image Source : freepik माता-पिता में कम विटामिन ए भी गर्भपात या जन्म दोष का कारण बन सकता है।
Image Source : freepik Next : फैटी लिवर के पांच बड़े कारण