पारिजात के फूल को रात की रानी या हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है
Image Source : freepik पारिजात के फूल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है
Image Source : freepik पारिजात के पत्ते, फूल और छाल तीनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं
Image Source : freepik आज हम आपको पारिजात के पत्ते, फूल और छाल के सेहतमंद फायदों के बारे में बताएंगे
Image Source : freepik पारिजात के फूलों से यूरिक एसिड कम होता है
Image Source : freepik बुखार, खांसी, जोड़ों का दर्द या पेट से जुड़ी समस्या को दूर करने में पारिजात बेहद मददगार है
Image Source : freepik पारिजात के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से सूखी या बलगम दोनों तरह की खांसी की समस्या से आराम मिलता है
Image Source : freepik एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर पारिजात के पत्ते जोड़ों की सूजन को कम कर दर्द से आराम दिलाते हैं
Image Source : freepik पारिजात के फूलों को पानी में उबालकर छान लें और इसमें शहद मिलाकर सेवन करने से बुखार कम होता है
Image Source : freepik बवासीर की समस्या में पारिजात के बीजों का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है
Image Source : freepik अगर आपके पेट में कीड़े हैं, तो पारिजात के फूलों को तुलसी की कुछ पत्तियों के साथ उबालकर पीएं
Image Source : freepik पारिजात के फूलों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से फोड़ा-फुंसी और खुजली की समस्या से राहत मिलती है
Image Source : freepik Next : weight loss: बिना डाइटिंग के ऐसे करें वेट लॉस