बढ़ती उम्र के साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसमें से एक नर्वस सिस्टम की समस्या भी है। इन टिप्स को फॉलो कर आप नर्वस सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं।
Image Source : social सुबह उठकर सबसे पहले गैजेट का इस्तेमाल न करें और रात में सोने से 30 मिनट पहले मोबाइल का इस्तेमाल बंद करें।
Image Source : social किसी और के साथ प्रतिस्पर्धा न करते हुए हर दिन खुद से बेहतर बनने की कोशिश करें।
Image Source : social सोने से 10 घंटे पहले कैफीन का सेवन न करें। रात में कैमोमाइल, लैवेंडर, ब्राह्मी जैसी हर्बल चाय पिएँ।
Image Source : social जब भी आपको चिंता या अवसाद हो गहरी साँसें लें और ओम मंत्र जपे
Image Source : social सुबह के समय 10 से 15 मिनट तक नंगे पैर घास पर चलें।
Image Source : social अपने लाइफ स्टाइल में नियमित रूप से योग या एक्सरसाइज़ जैसे किसी भी तरह के व्यायाम को शामिल करें।
Image Source : social Next : कौन सी बीमारियों में अंजीर है सबसे ज्यादा फायदेमंद?