दांतों में कैविटी या कीड़े लगने की समस्या बहुत आम है। लेकिन, इससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।
Image Source : freepik आंवला और नीम पाउडर से तैयार हर्बल पाउडर दांतों से कीड़ों को बाहर निकालता है और उन्हें सड़ने से बचाता है।
Image Source : freepik नमक और गर्म पानी से कुल्ला करना भी दांतों के लिए अच्छा साबित होता है। यह कैविटी हटाने के साथ-साथ मसूड़ों की सूजन को दूर करता है।
Image Source : freepik एलोवेरा दांतों में कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है और उन्हें सड़ने से बचाता है।
Image Source : freepik आंवला में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन-सी पाया जाता है जो दांतों को संक्रमण से बचाता है। यह बदबूदार सांस से छुटकारा देने में भी मदद करता है।
Image Source : freepik ऑइल पुलिंग भी दांतों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। ऑइल पुलिंग के लिए नारियल तेल को मुंह में इधर-उधर घुमाया जाता है।
Image Source : freepik Next : किडनी खराब होने के 9 लक्षण