फैटी लिवर जिसे 'हेप्टिक स्टेटोसिस' भी कहा जाता है। इस कंडीशन में लीवर में ज्यादा फैट जमा हो जाता है, जिससे लीवर को सही तरह से काम करने में परेशानी होने लगती है।
Image Source : social अगर समय रहते लीवर से जुड़ी इस बीमारी के के बारे में पता चल जाए तो इसे घरेलू नुस्खे से भी ठीक किया जा सकता है। चलिए जानते हैं फैटी लीवर की समस्या को ठीक करने के लिए किन नुस्खों को आज़माएं?
Image Source : social एप्पल साइडर विनेगर लीवर के लिए बेहद फायदेमंद है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर लीवर को स्वस्थ बनाने में मदद करता है।
Image Source : social हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो नॉन-एल्कोहोलिक फैटी लीवर डिजीज की स्थिति में लीवर की कोशिकाओं को सुरक्षित रख सकता है।
Image Source : social विटामिन सी से भरपूर आंवला लीवर को साफ रखने में मदद करता है। आंवले में क्यूरसेटिन नामक फाइटोकेमिकल होता है जो लिवर कोशिकाओं के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर सकता है।
Image Source : social फैटी लीवर के लिए दालचीनी सबसे असरदार दवा है। इसके सूजन-रोधी गुण ज्यादा शराब के कारण लीवर में आई सूजन को कम करते हैं।
Image Source : social अलसी ना सिर्फ पाचन के लिए बेहतर होती हैं बल्कि फैटी लीवर से भी बचाती है। अलसी कोशिकाओं पर पड़ रहे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर लीवर को हुए नुकसान को घटाती है।
Image Source : social Next : सर्दियों में नारियल का पानी पीने के फायदे