कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट अटैक गुना बढ़ जाता है। ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए आप इन कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें।
Image Source : META AI लहसुन सिर्फ खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता बल्कि हार्ट को भी स्वस्थ रखता है। रोजाना 3-4 लहसुन की कली खाने से शरीर कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम किया जा सकता है।
Image Source : META AI ओट्स का सेवन करने से भी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें ग्लूकॉन नाम का तत्व पाया जाता है। यही ग्लूकॉन आंतों की सफाई करने का काम करता है।
Image Source : META AI प्याज भी कोलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करता है। इसके लिए बस आप एक चम्मच लाल प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर एक महीने तक लगातार खाएं।
Image Source : META AI ग्रीन टी में एंटीआक्सीडेंट गुण होते हैं जो कोलेस्ट्राल के स्तर को कम करते हैं।
Image Source : META AI अखरोट खाने से ब्लड वेसल्स जमा कोलेस्ट्रॉल धीरे धीरे पिघलता है जिससे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बैलेंस होने लगती है।
Image Source : META AI Next : गोंद कतीरा खाने से क्या फायदा होता है?