अमरूद के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल होते हैं। उन्हें चबाने से दांत दर्द में राहत मिलती है।
Image Source : freepik गर्म पानी की सिकाई से भी दांत दर्द में आराम मिलता है।
Image Source : freepik दांत के दर्द को हींग दूर करता है। आधा चम्मच हींग को नींबू के रस में मिलाकर, जहां दर्द हो रहा है वहां लगाएं।
Image Source : freepik दांत दर्द होने पर लौंग को दांत के नीचे दबा लें। इससे दर्द कम हो जायेगा
Image Source : freepik Next : weight loss: बढ़ते वजन से हो रहे हैं परेशान तो जानें अश्वगंधा से कैसे मिलेगा फायदा