दूध में मिलाकर पिएं काली मिर्च, कोसों दूर रहेंगी ये बीमारियां

दूध में मिलाकर पिएं काली मिर्च, कोसों दूर रहेंगी ये बीमारियां

Image Source : social

काली मिर्च को गर्म और पावरफुल मसाला माना जाता है। ये एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि शरीर में सूजन कम करती है।

Image Source : social

ये एंटीबैक्टीरियल है जो कि शरीर को संक्रामक रोगों से बचाने में मदद करता है। जैसे माउथ इंफेक्शन।

Image Source : social

जिन लोगों के जोड़ों में दर्द है उनके लिए दूध में काली मिर्च मिलाकर पीना फायदेमंद है।

Image Source : social

गठिया के मरीजों के लिए दूध में काली मिर्च मिलाकर पीना भी फायदेमंद है।

Image Source : social

अगर आपको गाउट की समस्या है तब भी काली मिर्च वाला दूध पीना फायदेमंद है।

Image Source : social

दूध में काली मिर्च मिलाकर पीना लंबे समय से हो रही कब्ज की समस्या को कम कर सकता है।

Image Source : social

दूध में काली मिर्च मिलाकर पीना स्ट्रेस कम करता है और मूड बूस्टर की तरह काम करता है। ये दिमाग को रिलैक्स करता है।

Image Source : social

इस सबके अलावा आप सर्दी-जुकाम में भी इसे पी सकते हैं। तो, रात में सोने से पहले 4 से 5 दाने काली मिर्च के लें और इसे कूटकर दूध में डालकर उबाल लें। फिर इस दूध को पिएं।

Image Source : social

Next : मोदी कार्यकाल में बने 15 नए AIIMS, जानिए कहां क्या है स्थिति