जब भी हिचकी आती है तब लोग कहते हैं कि कोई याद कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं हिचकी आने के पीछे भी वैज्ञानिक कारण है।
Image Source : INDIA TV जब सांस की नली में कॉन्ट्रैक्शन होता है तब फेफड़ों में हवा के लिए अलग जगह बनती है। जिस वजह से डायफ्राम का कॉन्ट्रैक्शन बाहर की तरफ होने लगता है और वो सिकुड़ने लगता है इस वजह से हिचकी आती है।
Image Source : INDIA TV अगर हिचकी कुछ समय में आकर चली जाए तब तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर वो 2 दिन तक लगातार आती रहे तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
Image Source : Freepik हिचकी को रोकने के लिए आप कुछ इन उपायों को भी आज़मा सकते हैं।
Image Source : Freepik एक गिलास गुनगुना पानी में कुछ पुदीने के पत्ते, नींबू का रस मिलाएं। यह पानी पी लें इससे हिचकी खत्म हो जाएगी।
Image Source : freepik सोंठ और हरड़ पाउडर को मिलाकर एक चम्मच पाउडर को पानी के साथ खाएं इससे भी राहत मिलेगी।
Image Source : freepik ज्यादा हिचकी आ रही है तो नींबू का टुकड़ा चूसें, इससे बेहद आराम मिलता है।
Image Source : Freepik Next : यूरिक एसिड के मरीज रात में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें