दिल की नसें ब्लॉक होने पर दिखते हैं ये लक्षण, ऐसे पहचानें

दिल की नसें ब्लॉक होने पर दिखते हैं ये लक्षण, ऐसे पहचानें

Image Source : social

अगर हमारे दिल की नसें ब्लॉक हो जाएं तो इससे सेहत को खतरा हो सकता है। आइए जानते हैं दिल की नसें ब्लॉक होने पर क्या लक्षण दिखते हैं।

Image Source : social

हार्ट ब्लॉकेज की समस्या होने पर दिल की धड़कनें तेज और अनियमित होने लगती हैं, आपको भी ऐसा महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Image Source : social

सीने में दर्द की शिकायत दिल की नसें ब्लॉक होने के शुरुआती लक्षणों में से एक है।अगर आपके सीने में अचानक दर्द हो तो उसे हलके में न लें।

Image Source : social

हार्ट की नसें ब्लॉक होने पर चक्कर के साथ बेहोशी आने लगती है।अगर आपको अक्सर ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

Image Source : social

जब थकान और सांस फूलने की समस्या आम होने लगती है तो यह भी दिल की नसें ब्लॉक होने का एक लक्ष्ण है।

Image Source : social

हार्ट की नसें ब्लॉक होने पर जी मिचलाने और उल्टी की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या को अनदेखा न करें।

Image Source : social

Next : डार्क चॉकलेट खाना सेहत के लिए कितना फायदेमंद?