जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है तो हमारे शरीर में पहले से ही कुछ संकेत दिखने लगते है। चलिए हम आपको बताते हैं कि वे लक्षण कौन से हैं?
Image Source : social शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से अक्सर लोगों के हाथ और पैर सुन्न पड़ें लगते हैं और शरीर में सिहरन होने लगती है।
Image Source : social अगर ज़रा भी चलने पर आपका सांस फूलने लगता है या जोर से सांस लेना पड़ता है तो यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का एक बड़ा कारण हो सकता है।
Image Source : social अगर सीने में दर्द, बेचैनी मसहूस हो या दिल जोर से धड़कने लगे तो ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का एक बड़ा कारण हो सकता है।
Image Source : social अगर आपक वजन लगातार बढ़ते जा रहा है तो इसके पीछे आपका बढ़ा हुआ बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल हो सकता है।
Image Source : social Next : केला खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?