विटामिन B 12 की कमी होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

विटामिन B 12 की कमी होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण

Image Source : social

विटामिन B12 की कमी से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ जाता है। चलिए जानते हैं क्या है विटामिन B12 के लक्षण?

Image Source : social

विटामिन B12 की कमी होने पर बहुत ज़्यादा कमजोरी महसूस होने लगती है।रह रह कर लोगों को चक्कर आने लगता है और हमेशा शरीर थका हुआ रहता है।

Image Source : social

हाथ और पैरों में लगातार कपकपी होना या सुन्न पड़ जाना भी विटामिन B12 की कमी का एक मुख्य लक्षण है.

Image Source : social

अगर बहुत कम भूख लग रही है या फिर खाना खाते समय भूख मर जाती है तो यह भी विटामिन B 12 की कमी का एक बड़ा संकेत है।

Image Source : social

अगर आपकी मांशपेशियां कमजोर हो रही है और चलने फिरने में दिक्कत हो रही है तो यह भी विटामिन B 12 की कमी का लक्षण है.

Image Source : social

अगर आपका वजन लगातार कम होते जा रहा है तो आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की ज़रूरत है।विटामिन B 12 की कमी से भी ऐसा होता है।

Image Source : social

विटामिन बी12 की कमी से ब्रेन और नर्व्स सिस्टम पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

Image Source : social

Next : बिना केमिकल के कच्चा आम कैसे पकाएं?