सर्दियों के मौसम में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं जिन्हें लोग सामान्य समझते हैं। ऐसा करना सेहत के लिए भारी पड़ सकता है। यहां जानिए बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल के लक्षण को किन संकेतों से पहचानें
Image Source : socialअगर सर्दियों में सांस लेने में ज़्यादा जोर लगाना पड़ रहा है और कुछ कदम चलने पर ही सांस फूलने लगती है तो ये हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है।
Image Source : socialशरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर अक्सर सिर दर्द की समस्या होती है या फिर सिर भारी लगता है। ऐसा सिर की नसों में सही से ब्लड फ्लो न होने के कारण होता है।
Image Source : socialअचानक अगर आप मोटे होने लगे हैं और थकान ज्यादा महसूस होती है तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर सीने में तेज दर्द और बेचैनी भी हो सकती है।
Image Source : socialयदि आपको ठंड के महीनों में अक्सर पेट फूलने या अपच का अनुभव होता है, तो उच्च कोलेस्ट्रॉल इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है।
Image Source : socialठंड के मौसम में जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है। हाई कोलेस्ट्रॉल में, यह सूजन नसों तक फैल जाती है और इस प्रकार कम रक्त प्रवाह वाली जगह पर दर्द का कारण बनती है।
Image Source : socialअगर सर्दियों में आपके हाथ पैर बहुत ज़्यादा ठंडे हैं तो इसके पीछे बैड कोलेस्ट्रॉल ज़िम्मेदार हो सकता है।
Image Source : socialNext : ये फ़ूड सर्दियों में तेजी से बढ़ाते हैं बैड कोलेस्ट्रॉल