प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण

प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन होने पर दिखते हैं ये लक्षण

Image Source : social

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन का खतरा बहुत ज़्यादा होता है।फरीदाबाद स्थित क्लाउडनाइन अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैली शर्मा बता रही हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान यूरिन इंफेक्शन के लक्षण कैसे पहचानें?

Image Source : social

प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन होने पर बार बार पेशाब आता है।साथ ही यूरिन करने पर जलन भी होती है।

Image Source : social

यूरिन इन्फेक्शन होने पर यूरिन का कलर बदल जाता है और कई बार महिलाएं फीवर की चपेट में भी आती हैं।

Image Source : social

यूरिन इन्फेक्शन होने पर पेट के निचले हिस्से की तरफ लगातार दर्द होता है।यूरिन इन्फेक्शन में ये लक्षण बेहद आम हैं।

Image Source : social

ऐसे में डॉक्टर प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में यूरिनरी इंफेक्शन का पता करने के लिए अनिवार्य तौर पर यूरिन कल्चर टेस्ट कराने की सलाह देते हैं।

Image Source : social

यूरिन इंफेक्शन में पेशाब में बैक्टेरिया की मौजूदगी का पता चलता है और समय रहते ही दवाईयों के जरिये बैक्टेरिया को खत्म किया जा सकता है।

Image Source : social

यूरिनरी इंफेक्शन से बचने के लिए दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी पीना, कॉटन के साफ और मुलायम अंडरवियर पहनना जैसी सावधानियां बरतनी चाहिए।

Image Source : social

Next : ठंड के मौसम में सुबह-सुबह कितने कदम की वॉक करनी चाहिए?