आंवले के पाउडर में शिकाकाई और रीठा मिलकार पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को बालों पर हफ्ते में 2 बार लगाएं। धीरे धीर आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।
Image Source : freepik प्याज का रस भी हेयर फॉल कंट्रोल करने में कारगर है। प्याज को पीसकर उसके रस को बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें। ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।
Image Source : freepik एलोवेरा हेयर फॉल को कंट्रोल करने में लाभकारी है। एलोवेरा के गूदे को निकालकर उसे बालों की जड़ों में मसाज करें। कुछ देर बाद बाल पानी से धोएं। हेयर फॉल में कुछ ही दिनों में राहत मिलेगी।
Image Source : freepik मेथी भी हेयर फॉल को कंट्रोल करता है। मेथी के दानों को पानी में भिगोकर अगले दिन उन्हें ग्राइंड कर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और नारियल तेल मिलाएं। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं।
Image Source : freepik Next : यूरिक एसिड बढ़ने पर विंटर्स में न खाएं ये चीजें, वरना घुटनों का दर्द हो जाएगा बेकाबू